उद्देश विकास अखबार के कैलेंडर का लोकार्पण मान्यवरों की उपस्थिती मे संपन्न

उद्देश विकास अखबार के कैलेंडर का लोकार्पण मान्यवरों की उपस्थिती मे संपन्न
उल्हासनगर : उल्हासनगर के टि ओ के नेता सोमवीर भगवाने के उद्देश विकास हिंदी साप्ताहिक अखबार के 7 वर्ष पूरे होने पर 2021 कैलेंडर विमोचन एवं उद्देश विकास द्वारा समाजसेवीयों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, अपने सभी शुभचिंतकों को जो पिछले सात वर्षों से उद्देश विकास साप्ताहिक अखबार को सहयोग करते आ रहे है उन्हें संपादक सोमवीर भगवाने की तरफ से पुष्प व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया .
उक्त अवसर पर टीओके प्रमुख ओमी कालानी जी, और यूटीए अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती जी, श्री. संतोष पांडे , श्री. सुंदर मुदलियार , मोनु सिद्दीकी , श्री. पंकज तिलोकानी , तथा अनेक टीओके पदाधिकारी कार्यकर्ता, शांतीदूत श्री. रमेश आहुजा , डॉ. विजय पाटील ,समाजसेवक श्री रवि खैरालिया, रवि राज खैरालिया,श्री. श्याम भाऊ जांबोलिकर, श्री. हरी आल्हाट , दिपक साठे, शरद घुडे, श्री शशिकांत दायमा, अशोक शर्मा , कुमार रेड्डियार , महेश आमेसर, सुशिल पंजाबी , अनेक पत्रकार बन्धु और स्थानीय रहिवासी उपस्थित रहे .